बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस को ये खुशखबरी दी है यामी ने परिवार के लोगों की मौजूदगी में 'उरी' के डायरेक्टर आदित्य धर के साथ सात फेरे लिए है फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड मैं कदम रखने वाली यामी गौतम(Yami Gautam) ने उरी ध सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर(Aditya Dhar) से शादी कर ली है आपको बतादे की यामी गौतम ने इस फिल्म मैं काम किया है और फिल्म मैं विक्की कौशल(Vicky Kaushal) लीड रोल मैं थे यामी गौतम और आदित्य धर ने अपनी शादी की फोटो शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज दिया है. Yami Gautam With Husband Aditya Dhar View this post on Instagram A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने सोशल मिडिया पे एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कि है यामी गौतम लाल शादी के लहंगे और जवेलरी के साथ बैठी है और अपने हस्बैंड आदित्य को देख मुस्करा रही है वही आदित्य धर सफ़ेद रंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी हुई है वो भी यामी को देखकर मुस्कुरा रहे है दोनों एक...
Newj POST Blogs Provide Current Topic Search in India Like Viral Video post, Bollywood, Sports, Health, Wealth, And Mobile Etc