Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Dream 11

IPL 2020: Dream 11 बना टाइटल स्पॉन्सर

UAE में खेले जानेवाले  आईपीएल 2020 लीग को भारत सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब आईपीएल 2020 को अपना नया Title Sponsor भी मिल चूका है IPL 2020 के लिए Chinese Mobile Company VIVO को आईपीएल सीजन 13 से हटाये जाने बाद इस साल की टाइटल स्पॉन्सरशिप Dream 11 को मिल गई है  Dream 11 नने आईपीएल 2020 Title Sponsorship के राइट्स लेने के लिए 222 करोड़ की बोली लगाई थी यही Title Sponsorship के राइट्स खरीद ने के लिए VIVO सालना 440 करोड़ देता था  लेकिन भारत और चीन के बीच बढ़ते विवाद के कारण BCCI ने आईपीएल के इस सीजन के लिए VIVO IPL की Title Sponsorship को हटा दिया गया है  आपको बता दें की IPL 2020 की स्पॉन्सरशिप लेने के लिए Unacademy टेक्नोलॉजी कंपनी ,TATA ,BYJU'S भी थी लेकिन सबसे ज्यादा 222 करोड़ की बीड लगाने से IPL 2020 का स्पॉन्सरशिप ड्रीम 11 को मिल गया  Dream11 wins IPL 2020 title sponsorship for Rs 222 crores: IPL Chairman Brijesh Patel — ANI (@ANI) August 18, 2020 IPL का सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच अबू धाबी और दुबई में खेला जायेगा