किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा (Preity Zinta) ने खराब अंपायरिंग को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है दरअसल दुबई में चल रहे IPL 2020 मैच में कल किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल(Delhi Capitals) के बीच था मैच सुपर ओवर (Super Over) तक पहुंचा और दिल्ली कैपिटल ने ये मैच जीत लिया विवाद तब हुआ जब किंग्स इलेवन पंजाब का रन अम्पायर नितिन मोनान ने शॉर्ट रन करार दिया यानी कि बल्लेबाज का बल्ला क्रीज में पहुंचे बिना बल्लेबाज दूसरा रन लेने के लिये दौड़ गया इसलिए अम्पायर ने एक रन काट लिया लेकिन टीवी री-प्ले में देखा गया कि अम्पायर का फैसला गलत था बल्लेबाज का बल्ला क्रीज के अंदर ही था इसी बात पर प्रीति जिंटा ने BCCI से नए नियम लाने की बात कही प्रीति ने लिखा कि मैं हमेशा जीत या हार को भावना के साथ स्वीकार करती हूं लेकिन नीतिगत बदलावों के लिए पूछना भी जरूरी है जो भविष्य में सभी के लिए सही होगा जो हुआ सो हुआ I’ve always believed in being graceful in a win or loss & in the spirit of the game but it’s also important to ask fo...
Newj POST Blogs Provide Current Topic Search in India Like Viral Video post, Bollywood, Sports, Health, Wealth, And Mobile Etc