Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Rhea Chakraborty

#SushantSinghRajputCase:बिहार सरकार ने सीबीआई जाँच की सिफारिश की है

जबसे बिहार के पटना में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता ने FIR दर्ज की है और बिहार पुलिस जब से इस केस की जांच करने मुंबई आयी है तबसे इस केस में नये नये खुलासे हो रहे है  बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी इस केस की जांच करने पटना से मुंबई आये तो उसको BMC ने 14 दिन तक होम क्वारंटीन कर दिया  बिहार DGP गुप्तेश्वर पांडे का कहना है की मुंबई पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही  ये हैं बिहार cadre के IPS अधिकारी विनय तिवारी जिनको मुंबई में आज रात में 11 बजे रात में ज़बरदस्ती क्वोरंटीन कर दिया गया.SSR केस में जाँच करनेवाली टीम का नेतृत्व करने गए थे.अब ये यहाँ से कहीं निकल नहीं सकते! @IPSVinayTiwari pic.twitter.com/6Le4AXjuJ8 — IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 2, 2020 आज सुशांत के पिताने नितीश कुमार से मिलकर सीबीआई की मांग की है उनकी मांग के आधार पर बिहार सरकार, सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को करेंगी  बिहार सरकार ने पहले से ही कहा था सुशांत के पिता आगे आकर सरकार से सीबीआई की जांच के लिए मांग करेंगे तभी वह अपनी अर्जी ...

सुशांत सिंह राजपूत की Girlfriend रिया चक्रवर्ती पर FIR दर्ज

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले मैं एक नया मोड़ आ गया है दरसअल सुशांत के पिता के के सिंह ने सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार के पटना मैं FIR दर्ज करायी है सुशांत सिंह के पिता ने आरोप लगाया है की रियाने सुशांत को परिवार से दूर कर दिया  रिया चक्रवर्ती ने Bollywood में करियर बनाने के लिए जानबूझकर सुशांत से नजदीकियां बढ़ाई बादमें सुशांत को अपने परिवार से दूर कर दिया  View this post on Instagram A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on Jul 13, 2020 at 9:49pm PDT रियाने सुशांत को पूरी तरह अपने काबू मैं कर लिया।   सुशांत उसके दोस्त के साथ आर्गेनिक खेती करने का सोच रहे थे ये बात रिया को पता चलते ही सुशांत को धमकी दी की मैं तुम्हारे इलाज के सारे पेपर मीडिया मैं हाईलाइट कर दूंगी जिससे पता चल जाये के सुशांत डिप्रेशन के शिकार है और उसका केरियर ख़राब हो जाये।   FIR मैं लिखा है की सुशांत के पिता ने सुशांत से बात करने की कोशिश की लेकिन रिया और उनके परिवारजनों ने उससे न मिलने दिया और न पटना आने दिया।...