चीन से आया हुआ कोरोना वायरस(Corona Virus) दुनिया के कोने कोने तक फैल चुका है दुनिया के बड़े बड़े अमेरिका और इटली जैसे विकसित देश भी इस वायरस की जपेट में आ गए है दुनिया के करीब आठ लाख लोग कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं कोरोना वायरस के जंग के बीच भारत सरकार के ICMR(इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) ने एक और चीनी वायरस की चेतावनी जारी की है जिसका नाम है Cat Que(कैट क्यू) वायरस ये CQV वायरस ऑर्थोपोड जनित श्रेणी में आता है ICMR के वैज्ञानिको ने अपने रिसर्च में पाया है कि ये Cat Que वायरस मच्छरों और सुवरों में पाया जाता है मच्छर जैसे खून चूसने वाले जीवों में से यह वायरस इंसानो में फैल सकता है खबरों के मुताबिक वियेतनाम और चीन में इस वायरस से बड़े पैमाने पर लोग संक्रमित हुए हैं भारत में पाये जाने वाले मच्छर इस वायरस को कैरी कर सकते हैं इसलिए ICMR इंडियन मेडिकल रिसर्च ने कैट कयू वायरस के प्रति अलर्ट किया है
Newj POST Blogs Provide Current Topic Search in India Like Viral Video post, Bollywood, Sports, Health, Wealth, And Mobile Etc