अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शको के बीच में अपनी खास पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के डॉ. मशहूर गुलाटी से प्रख्यात सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेर किया है जो काफी वायरल हो रहा है आपने बकरी, मुर्गा,कुत्ता, बिल्ली आदि को बाइक में ले जाते हुए देखा होगा लेकिन आज आप ऐसा वायरल वीडियो देखने वाले है कि आपको अपनी आंखों पर भरोसा नही होगा दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि एक सख्श बैल को रस्सी से बांधकर अपनी बाइक पर बिठा कर ले जा रहा है लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि बैल चुप चाप शांत होकर बैठा है और पीछे से आ रही कार में बैठे लोगों इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद वायरल हो गया वीडियो के बैकग्राउंड में शोले फ़िल्म का पॉपुलर गाना ये दोस्ती हम नही तोड़ेंगे भी बज रहा है View this post on Instagram Hain??? A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on Sep 18, 2020 at 6:21am PDT Original Video आई शपथ! श्वान, मांजर किंवा कोंबडा नाही आता थेट बैलालाच बसवलं दुचाकीवर... pic.tw...
Newj POST Blogs Provide Current Topic Search in India Like Viral Video post, Bollywood, Sports, Health, Wealth, And Mobile Etc