क्लोरोफॉर्म एक सुगंधित रंगीन तरल पदार्थ है जिसकी खोज जेम्स यंग सिंपसन(James Young Simpson) ने की थी क्लोरोफोर्म का उपयोग मरीज को बेहोश करने के लिए होता है हालांकि अब क्लोरोफॉर्म का उपयोग बहुत कम हो गया है पहले के ज़माने मैं ऑपरेशन करने के दौरान किसी मरीज को बेहोस किये बिना ऑपरेशन किये जाते थे जिसमें मरीज को बहुत पीड़ा होती थी जिसमे से कई मरीज इस पीड़ा की वजह से मृत्यु हो जाती थी क्लोरोफॉर्म (Chloroform)की खोज का इतिहास भी बड़ा रोचक है जेम्स यंग सिंपसन एक बार जेम्स के अस्पताल मैं एक मरीज अपनी टांग का ऑपरेशन करवाने के लिए आया ऑपरेशन करने के हेतु से उस मरीज के हाथ पांव रस्सी से बांध दिए उसकी टांग में घांव ज्यादा हो गया था इसलिए उसकी उस मरीज की टांग काटनी पड़ी और दर्द के मारे दर्दी बेहोस हो गया उसके साथ डॉक्टर सेम्प्सन भी बेहोश हो गए तभी से डॉक्टर जेम्स यंग सिंपसनने ठान लिया के वह एक ऐसा अविष्कार करेंगे जिस से मरीज को इतना कष्ट न हो कई साल की मेहनत के बाद आखिरकार साल 1847 मैं जेम्स यंग सिंपसनने मरीज को बेहोश करने वाले क्...
Newj POST Blogs Provide Current Topic Search in India Like Viral Video post, Bollywood, Sports, Health, Wealth, And Mobile Etc