Skip to main content

Posts

Showing posts with the label No Filter Neha

अभिषेक बच्चनने नेहा धूपिया को क्यों कहा.. बख्श दीजिये

 बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया का पॉपुलर शो No Filter Neha जहां अबतक कई सेलेब्रिटीज़ आ चुके हैं इस पॉडकास्ट शो में सेलेब्रिटीज़ अपनी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल जिंदगी के सीक्रेट्स के बारे में बताते हैं और ढेर सारी मस्ती करते हैं इस शो में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, रेपर बादशाह,और कैटरीना कैफ जैसे सेलेब्रिटीज़ आ चुके हैं हाल ही में एक ट्विटर यूजर्स ने नेहा धूपिया को टैग करके लिखा कि "नेहा धूपिया #NofilterNeha शो पर आप जूनियर बच्चन अभिषेक को शो में लाएं. वो सबसे मस्तीखोर में से एक है और उसको सुनने में मजा भी आयेगा" नेहा धूपिया ने फ़ैन्स को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा की मुझे पसंद आएगा और फ़ैन्स की डिमान्ड को ध्यान में रखते हुए में जूनियर बच्चन को फिर से सार्वजनिक मंच से आमंत्रित कर रही हूं वैसे तो मैंने व्यक्तिगत रूप से कई बार आमंत्रित किया है Wit and “no filter “ are two separate things. 🙏🏽 baksh dijiye. — Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 12, 2020 हालांकि जूनियर बच्चन अभिषेक ने फैन्स और नेहा धूपिया को जवाब देते हुए लिखा कि मस्ती और No filter दोनों अलग अलग है कृपया बख्...