Skip to main content

Posts

Showing posts with the label madhya pradesh

MP के डीजी का पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल,तत्काल पद से हटाए गए

 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है मध्यप्रदेश के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का अपनी पत्नी से बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दरसअल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को उनकी पत्नीने दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था जिससे  पति पत्नी के बीच कहा सुनी हो गई थी  वीडियो में दिख रहा है कि अफसर अपनी पत्नी को जमीन पर गिरा कर बेरहमी से पिटता है साथ में खड़ा स्टाफ दोनों को समजाने की कोशिश भी करता है घटना का  पूरा वीडियो घर में लगे सीसीटीव कैमरे में कैद हो गया अपनी माँ के साथ मारपीट की शिकायत खुद पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे पार्थने की है और सबूत के तौर पर वीडियो भी दिखाया है जिसकी जानकारी मध्यप्रदेश DGP और गृहमंत्रालय को मिलने के बाद अफसर का तत्काल प्रभाव से ससपेंड कर दिया गया है Madhya Pradesh cop Purushottam Sharma, seen beating his wife brutally, is transferred and suspended pic.twitter.com/1v80shxJ2u — Padmaja joshi (@PadmajaJoshi) September 28, 2020