Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Missing Woman

Viral Video:गुम हुई महिला दो साल बाद समंदर में जिंदा मिली

कोलंबिया से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है दो साल पहले लापता हुए एक कोलंबियाई महिला (Colombian Woman) एंजेलिका गैटन बेहोस हालत में बोट पर तैरती मिली दरसअल बीच समुद्र में मछुआरों ने एक बोट को देखा जिसमें एक महिला बेहोस पड़ी थी मछुआरों ने महिला का रेस्क्यूए कर उसे किनारे तक ले आए जिसका पूरा वीडियो दूसरे मछुआरे ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो काफी वायरल हो रहा है महिला के मुताबिक घरेलू हिंसा से तंग आकर 2018 में घर छोड़ कर भाग गई उसके छह माह तक शहर शहर भटकती रही मुजे अपने परिवार से कोई मदद नही मिली और आखिरकार मैंने आत्महत्या करने का फैसला किया महिला आठ घंटे तक समुद्र में तैरती रही समुद्र में कूदने के बाद क्या हुआ वो सब भूल गई है गैटन नने कहा "मैं उस मछुआरों की आभारी हूं जिसने मुजे बचाया, मुझे लगता है की ये मेरा दूसरा जन्म है क्यूंकि भगवानने मुजे एक नई जिंदगी जिने का मौका दिया है"