दरअसल विवाद की शुरुआत तारीख 16 December 2023 संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘Stop SCAM Business’ टाइटल से एक वीडियो अपलोड किया था। अपने वीडियो में वो बिजनेस सिखाने के नाम पर हजारों रुपये के कोर्स खरीदने वाले लोगों के बारे में बात कर रहे थे इस वीडियो में कुछ नौ जवान बच्चों ने ऑनलाइन प्रोग्राम के जरिए उनसे ठगे गए पैसों के बारे में बताया था एक वीडियो मैं एक लड़का बताता है कि उसने एक बड़े बहुत बड़े युट्यूबर के पास मैं से 50 हजार रूपये में कोर्स खरीदा और दूसरे लड़के ने 35 हजार में कोर्स खरीदा और कोर्स खरीदने के बाद कुछ फायदा नहीं हुआ तो जब पैसा रिफंड लेने गए तो बोला गया कि इस कोर्स को तुम दूसरो को बेचो और इस कोर्स को बेचने के बाद उसमे से आपको कमीशन मिलेगा लेकिन कोर्स का पैसा रिफंड नहीं मिलेगा यहां एक तरह का मल्टी लेवल मार्केटिंग (chenal Marketing) है देखे पूरा वीडियो जिसके बाद उन्होंने अपनी ऑडियंस को समझाया था कि आजकल जो चीजें लोग किताबों और यूट्यूब या फिर सस्ते दामों में सीख सकते हैं उसके लिए उनसे पैसे लिए जा रहे हैं। लेकिन लेकिन गौर करने व...
Newj POST Blogs Provide Current Topic Search in India Like Viral Video post, Bollywood, Sports, Health, Wealth, And Mobile Etc