एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले मैं एक नया मोड़ आ गया है दरसअल सुशांत के पिता के के सिंह ने सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार के पटना मैं FIR दर्ज करायी है
सुशांत सिंह के पिता ने आरोप लगाया है की रियाने सुशांत को परिवार से दूर कर दिया
रिया चक्रवर्ती ने Bollywood में करियर बनाने के लिए जानबूझकर सुशांत से नजदीकियां बढ़ाई बादमें सुशांत को अपने परिवार से दूर कर दिया
रियाने सुशांत को पूरी तरह अपने काबू मैं कर लिया।
सुशांत उसके दोस्त के साथ आर्गेनिक खेती करने का सोच रहे थे ये बात रिया को पता चलते ही सुशांत को धमकी दी की मैं तुम्हारे इलाज के सारे पेपर मीडिया मैं हाईलाइट कर दूंगी जिससे पता चल जाये के सुशांत डिप्रेशन के शिकार है और उसका केरियर ख़राब हो जाये।
FIR मैं लिखा है की सुशांत के पिता ने सुशांत से बात करने की कोशिश की लेकिन रिया और उनके परिवारजनों ने उससे न मिलने दिया और न पटना आने दिया।
रियाने एक साल मैं पुरे 15 करोड़ रुपये सुशांत के खाते से ट्रांसफर करवाए है
जब रिया को बता था की सुशांत की मानसिक हालत नाजुक चल रही थी तभी रिया इलाज के सारे कागज ले कर सुशांत को अकेले छोड़ कर क्यों चली गई
FIR मैं लिखा है की रिया और उनके सहयोगी ने मिलकर सुशांत के साथ धोखा धड़ी और बेईमानी की आर्थिक फायदे के लिए उसका इस्तेमाल किया गया और मेरे बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर किया
आपको बतादे की रिया के जाने के थोड़े दिन बाद सुशांतने आत्महत्या कर ली
सुशांत की आत्महत्या के पीछे बॉलीवुड मैं भाई भतीजा (Nepotizam) को बताया जा रहा है
आपको बतादे की सुंशांत केस की जांच मुंबई पुलिस भी कर रही है और मुंबई पुलिस ने फिल्म इंडस्ट्री से जाने-माने एक्टर और प्रोडूसर को पूछताछ के लिए थाने मैं बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जा रहा है
#SushanthSinghRajput ‘s father files FIR against #RheaChakraborty blaming her for Sushant’s suicide. This is the copy of the FIR registered by Patna police. pic.twitter.com/PnPUWdyFYi
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) July 28, 2020

Comments
Post a Comment