बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस को ये खुशखबरी दी है यामी ने परिवार के लोगों की मौजूदगी में 'उरी' के डायरेक्टर आदित्य धर के साथ सात फेरे लिए है
फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड मैं कदम रखने वाली यामी गौतम(Yami Gautam) ने उरी ध सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर(Aditya Dhar) से शादी कर ली है आपको बतादे की यामी गौतम ने इस फिल्म मैं काम किया है और फिल्म मैं विक्की कौशल(Vicky Kaushal) लीड रोल मैं थे
यामी गौतम और आदित्य धर ने अपनी शादी की फोटो शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज दिया है.
Yami Gautam With Husband Aditya Dhar
यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने सोशल मिडिया पे एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कि है यामी गौतम लाल शादी के लहंगे और जवेलरी के साथ बैठी है और अपने हस्बैंड आदित्य को देख मुस्करा रही है वही आदित्य धर सफ़ेद रंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी हुई है वो भी यामी को देखकर मुस्कुरा रहे है
दोनों एक-दूसरे की तरफ देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं
यामी गौतम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है की तुम्हारी रौशनी के साथ मैंने प्यार करना सीखा है अपने परिवार के आशीर्वाद से आज हमने शादी कर ली है बेहद निजी व्यक्ति होते हुए हमने इस ख़ुशी भरे उत्सव को सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है आज से हम प्यार और दोस्ती की यात्रा शरू करते है आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते है
इस खरबर के सामने आते ही अपने फैन और सेलिब्रिटी दोनों को शादी की शुभकामना दे रहे है
Comments
Post a Comment