| Heart Attack Death Reason Study |
गुजरात
में पिछले नवरात्री के दौरान गरबा
खेलते-खेलते अचानक हार्ट अटैक से मरने वालों
के मामले लगातार बढ़ रहे है
ये
वो साइलेंट मौत है, जिसका अहसास भी नहीं हो
पाता है. खुद ही नहीं बल्कि
सामने वाले को भी सोचने
समझने का वक्त नहीं
मिलता है.
गुजरात
से आ रहे ताजा
आंकड़े काफी चौंका देने वाले हैं.गुजरात में दिल का दौरा पड़ने
से 16 लोगों की जान चली
गई है।
जिसके
बाद भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने एक स्टडी
करवाई अध्ययन में 18-45 वर्ष की आयु के
स्पष्ट रूप से स्वस्थ व्यक्तियों
की रिपोर्ट शामिल की गई जिन्हें
कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी
अध्ययन
के मुताबिक, ‘कोविड-19 टीकाकरण से भारत में
युवा वयस्कों में आकस्मिक मृत्यु का जोखिम नहीं
बढ़ा बल्कि टीके से वयस्कों में
आकस्मिक मौत होने का खतरा कम
हुआ।’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आईसीएमआर(ICMR) अध्ययन का हवाला देते हुए कहा
जो लोग गंभीर कोविड-19 से बीमारी का सामना कर चुके हैं, उन्हें दिल के दौरे और कार्डियक अरेस्ट से बचने के लिए एक-दो साल तक ज्यादा मेहनत वाले शारीरिक श्रम या काम नहीं करने चाहिए.
गुजरात में नवरात्र के दौरान कई लोगों की डांडिया में लगातार नाचने के दौरान हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है. इन सभी के पीछे अत्यधिक शारीरिक श्रम (Overexertion) बताया जा रहा है.
Comments
Post a Comment