सोशल मीडिया के जमाने में किसी का टेलेंट छुपाए भी नहीं छिप सकता आपको पता होगा सोशल मीडिया स्टार डांसिंग अंकल(Dansing Uncle) जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हुआ था
दरसअल डांसिंग अंकल यानी की प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव किसी की शादी में सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) की फ़िल्म खुदागर्ज के 'में से मिना से ना साकी से' से गाने पर डांस किया था जो खूब वायरल हुआ था
जिसके बाद प्रोफेसर संजीव कुमार उर्फ डांसिंग अंकल को DID (डांस इंडिया डांस)के मंच पर बुलाया गया और जहाँ उसने खुद गोविंदा के साथ डांस किया
लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक डांसिंग दादी वीडियो वायरल (Dancing Dadi Viral Video) हो रहा है
डांसिंग दादी यानी रवि बाला शर्मा ने पंजाब के मशहूर सिंगर दलजीत दोसांज (Diljit Dosanjh) के गाने पर भी डांस किया जिसका वीडियो खुद सिंगर दलजीत ने शेयर किया है इतना ही नहीं बल्कि DID के जज और मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस (Terence Lewis) ने भी इस डांसिंग दादी का वीडियो शेयर किया है

Comments
Post a Comment