India की सबसे बड़ी E-Commerce Company Flipkart ने अपने दिवाली पर आने वाले Big Billion Sale के लिए छोटे शहरों के स्टूडेंट्स के लिए Paid Internship यानी सीखते सीखते कमाने का मौका दे रही है
45 दिन के इस लॉन्चपैड इंटर्नशीप प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को रोजाना 500 से 600 रुपये के साथ फ्लिपकार्ट की लॉजिस्टिक और सप्लाई चैन मैं काम करने मौका भी मिलेगा
फ्लिपकार्ट बिनोल(हरियाणा),भिवंडी(महाराष्ट्र),उलूबेरिया और डानकुनी(पश्चिमबंगाल),मलूर(कर्नाटक),मेडचल(तेलगांना) समेत 21 जगहों के संस्थानों और अन्य संगठनों के साथ मिलकर स्टूडेंट्स की जानकारी जुटाने के बाद कुछ चुनिदा स्टूडेंट्स को फ्लिपकार्ट के फुलफिलमेंट सेंटर में काम करने का मौका दिया जाएगा
जोइनिंग से पहले सब कैंडिडेट का थर्मल स्क्रीनिंग किया जाएगा और सोशल डिस्टनसिंग का भी पालन किया जाएगा

Comments
Post a Comment