मशहूर भजन सम्राट गायक अनूप जलोटा(Anup Jalota) और उसकी शिष्या जसलीन मथारू(Jasleen Matharu) एक बार फिर चर्चा में आ गए है
दरअसल इनदिनों सोशल मीडिया पर दोनों के शादी की फ़ोटो वायरल हो रही है जिसमें अनूप जलोटा और जसलीन मथारू दूल्हा और दुल्हन के रूप में नजर आ रहे हैं
तस्वीरे खुद जसलीन मथारू ने इंस्टाग्राम(Instagram) पर पोस्ट की है जिसके बाद लोग इनदोनो को शादी की शुभकामनाएं दे रहे है और अनूप जलोटा को ट्रोल कर रहे हैं
अनूप जलोटा ने जसलीन से साथ शादी करली...आखिर सच क्या है
भजन सम्राट अनूप जलोटा ने एक टीवी इंटरव्यू में इस तस्वीर का सच बताया की ऐसा बिल्कुल नही जो तस्वीर में दिख रहा है और ये फ़ोटो फेक भी नहीं है
दरअसल ये हमारी आने वाली फिल्म "वो मेरी स्टूडेंट है" (Vo Meri Student Hai) के सेट की तस्वीरें है
जिसमें जसलीन की शादी हो रही है और में उसके पिता का रोल निभा रहा हूँ लोगों ने इस फोटो को गलत तरीके से पेश किया है
आपको बता दें की अनूप जलोटा और जसलीन मथारू दोनों ने बिगबॉस(Bigboss) के सीजन 12 में बतौर कपल के रूप में एंट्री की थी जिसके बाद अनूप जलोटा ने खुलासा किया कि वो सिर्फ दर्शको का ध्यान खींचने के लिए था हम दोनों का रिश्ता गुरु और शिष्य का है


Comments
Post a Comment