डॉल्फिन(Dolphin) का नाम सुनते ही हवा में छलांग लगाने वाली डॉल्फिन जेहन में आती है अगर आप परिवार के साथ डॉल्फिन शो देखने जाओगें तो आप उसके करतब देख के रोमांचित होंगे लेकिन यहाँ थीम पार्क में सच्चाई कुछ और होती है यहाँ पैसे कमाने के लिए और करतब दिखाने के लिए कैद रखा जाता है
हाल ही में अमेरिका के एक थीम पार्क में नकली यानी कि रॉबर्ट डॉल्फिन का प्रयोग किया गया रोबोट डॉल्फिन असली डॉल्फिन की तरह ही दिख रही थी
रिमोट कंट्रोल वाली डॉल्फिन के साथ तैरने वाली महिला ने बताया कि जब मैंने इसको देखा तो मुजे ये असली लगी लेकिन बाद में पता चला की ये रोबॉट डॉल्फिन(Robot Dolphin) है
इस रोबॉट डॉल्फिन को अमेरिका की कंपनी ऐज इनोवेशनने तैयार किया है जिसकी कीमत 3 से 5 मिलियन डॉलर के बीच है साथ ही इस डॉल्फिन को स्पेशल एनिमेशन इफ़ेक्ट दिया गया है जिससे असली डॉल्फिन जैसी लगे
इस अमेरिकी कंपनीने फ्री विली(free willy), डीप ब्लू सी(Deep Blue Sea), और एनाकॉन्डा(Anaconda) जैसी हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म के साथ काम किया है
कंपनी का मानना है कि हॉलीवुड फ़िल्म(Hollywood Film) के जैसे ही एक दिन थीम पार्क में ऐसी डॉल्फिन का मजा ले सकते हैं और असली डॉल्फिन आजाद हो पाएगी
कंपनी के संस्थापक के मुताबिक वर्तमान समय में 3000 डॉल्फिन थीम पार्क में काम कर रही है जो अपने करतब दिखाकर अरबो डॉलर का कारोबार करने में मदद करती है


How to Bet on Sports toto in USA - Sporting 100
ReplyDeleteThe US sports betting market 토토 사이트 코드 is thriving with more sportsbooks opening up their In recent years, sportsbooks have become increasingly popular in the United States,