मायानगरी मुंबई किसी न किसी खबर को लेकर चर्चा में रहता है जब बात फ़िल्म इंडस्ट्री की हो तो लोगो को खास दिलचस्पी रहती है
इसलिए TRP के चक्कर में मीडिया दिन रात खबरों के पीछे रहता है एक तरफ सुशांत सिंह राजपूत का केस जो CBI देख रही है और दूसरी तरफ बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन का केस जो NCB देख रही है
इसमें मीडिया रोल खबरों को दिखाने में अहम हो जाता है
अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक न्यूज़ चैनल के पत्रकार प्रदीप भंडारी को मुंबई के NCB(नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) कार्यालय के बाहर कुछ अन्य TV चैनल के पत्रकारों ने प्रदीप को घेर लिया और धक्का देकर हाथापाई करने की कोशिश की गई
प्रदीप भंडारी ने इसका वीडियो खुद ट्वीट किया है
पत्रकार प्रदीप भंडारी ने घटना को लेकर वीडियो ट्वीट किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
जानते है महाराष्ट्र में सच बोलने की क़ीमत क्या है?
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी) (@pradip103) September 24, 2020
कार्टेल के नामी-गिरामी चेहरे जैसे-जैसे एक्सपोज़ हो रहे है, उनका ग़ुस्सा और बढ़ता जा रहा है।जब पुलिस से भी काम नहीं बना तो आज NDTV और ABP के गुंडे पत्रकारों को मेरे पास हाथपाई करने भेज दिया। लेकिन मैं टूटने वालों में से नहीं हूँ। pic.twitter.com/z2fvH2KkUK
प्रदीप ने मारपीट का आरोप ABP और NDTV के पत्रकारों पर लगाया है
वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के लोग भी मामला शांत करने कोशिश कर रहे हैं
This is what happening at NCB guest house right now. One journalist (guy in a blue shirt with goggle) abused other journalists during the live coverage and what happened after that you can see here. pic.twitter.com/yDDjknCrni
— Shivangi Thakur (@thakur_shivangi) September 24, 2020
Comments
Post a Comment