किसी भी लड़के और लड़की के लिए मैरेज प्रपोजल बहुत स्पेशल होता है
लड़का लड़की को प्रपोज़ करने से पहले कितनी तैयारी करता है जिससे कि लड़की हा कर दे और उसका प्रपोजल स्वीकार कर शादी के लिए तैयार हो जाए
इतनी तैयारी के बावजुद किसी तीसरे के कारण सारा प्लान चौपट हो जाए तो..कितना बुरा लगता है
न्यूयॉर्क में हाल ही में ऐसी घटना सामने आयी है दरअसल न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज पर जहाँ एक शख्स अपनी गर्लफ्रैंड को प्रपोज करने के लिए घुटनों के बल बैठ गया तभी अचानक एक साइकिल सवार फोटोग्राफर पर गिर गया और सारा मामला चौपट कर दिया
दरसअल क्रिस्टोफर वीगो नाम के शख्स ने अपनी गर्लफ्रैंड एंजलीना रिवेरा को प्रपोज़ करने के लिए बैठ गया सबकुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था तभी वीगो की फ्रेंड रोसारी दोनो की अच्छी फ़ोटो के लिए ब्रिज के बीच में आ गई तभी एक सायकल सवार ने रोसारी टक्कर मार दी जिससे दोनों गिर गए पूरी घटना का वीडियो सामने लगे कैमरे में कैद हो गई
क्रिस्टोफर वीगो ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और लिखा है कि "अगर आप भी ऐसा प्रपोजल चाहते हैं जो कभी ना भूल सके तो जरूर न्यूयॉर्क आएगा..हाइली रेकमेंडेड"
इस वीडियो को अबतक लाखो लोग देख चुके हैं

Comments
Post a Comment