कपूर फैमिली ने अपने पूरे परिवार के साथ रक्षा बंधन को सेलिब्रेट किया
जिसकी तस्वीर Kareena Kapoor ने अपने Instagram पर शेयर की है
जिसमें रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor),आलिया भट्ट(Alia Bhatt),सैफ अली खान,रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर(Riddhima Kapoor), माँ नीतू कपूर (Nitu Kapoor) रणधीर कपूर(Randhir Kapoor), जिसमें Student Of the Year 2 की तारा सुतरिया(Tara Sutariya) भी नजर आ रही है
आपको बता दें कि इस सेलिब्रेशन में करिश्मा कपूर शामिल नही हो सकी
करीना कपूर ने Caption में लिखा है
फैमिली लंच मिस यु लोलो(Karishma Kapoor)
रक्षा बंधन को सेलिब्रेट करने के लिए Bollywood भी उत्साहित है जिसकी तस्वीर Social Media पे अपने Fans के साथ शेयर करते है
इसके अलावा करीना कपूर ने अपने बेटे तैमुर अली खान(Taimur Ali Khan) और कुणाल खेमू की बेटी की बेटी इनाया खेमू की फ़ोटो Share की है
जिसमें तैमुर और इनाया काफी क्यूट अंदाज में नजर आ रहे हैं

Comments
Post a Comment