कलर्स टीवी पर आनेवाला खतरों के खिलाडी सीजन 10 का ख़िताब धर्मेश और करण पटेल को पछाड़ कर करिश्मा तन्ना के नाम हो गया
स्टंट बेस्ड रियलिटी शो Khatron Ke Khiladi सीरीज का ख़िताब पहली बार किसी लड़की को मिला है आपको बता दे की lockdown के चलते खतरों के खिलाडी सीजन 10 की शूटिंग बिच में ही रोक देनी पड़ी थी वहीं, अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान और सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार शो की शूटिंग फिर से शरू हो गई थी
Congratulations to the most deserving winner of #KhatronKeKhiladi10 💥😍❤..so ..so happy happy for you meri jaaaann @KARISHMAK_TANNA #KhatronKeKhiladi #KhatronKeKhiladi10 #KKK10 #colorstv #dharmesh #karanpatel @KARISHMAK_TANNA #KarishmaTanna #KKK10GrandFinale pic.twitter.com/WduyjSzoME
— manisha (@Manishabansal18) July 26, 2020
करिश्मा तन्ना एक गुजराती परिवार से आती है Karishma Tanna ने अपने करियर की शरुआत daily Shop एड्स और बाद मे बालाजी टेलीफिल्म्स की मशहूर निर्माती एकता कपूर ने 2011 में अपनी सीरियल क्यूंकि सास भी कभी बहु थी सीरियल में मौका देने के बाद उसका करियर ग्राफ बढ़ता ही गया जिसमें सीरियल एक लड़की अनजानी,बिगबोस ,नागिन जैसी सीरियल और रियलिटी शो में खूब नाम कमाया
जबकि बॉलीवुड में 'ग्रैंड मस्ती' और 'संजू' जैसी फिल्मों में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया।


Comments
Post a Comment