कोरोना के समय लोग तमाम प्रकार की परेशानिया जेल रहे है और नया वायरस का रूप देखा है साथ मैं लोगोने फ़िल्मी विलन और रियल हीरो सोनू सूद का अलग ही अंदाज देखा है
दरअसल आंध्रप्रदेश के चित्तूर का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें एक गरीब किसान बेल की जगह अपनी दो बेटियों को खेत से जोत कर बोवनी कर रहा था कोरोना महामारी और lockdown के चलते किसान के पास न कोई जमा पूंजी है और न ही किराये पर बैल लेने की स्थिति
Viral Video में लड़कियां जिस मेहनत से खेत को जोत रही हैं, ये देख सभी का दिल पिघल गया
ये वीडियो देख सोनू सूद ने इस गरीब किसान परिवार के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया और गरीब किसान के घर में Brand New ट्रैक्टर सोनू सूद ने भेज दिया जिससे आगे इस तरह अपनी बेटीयो को हल से न जोतना पड़ेTerrible! Tomato farmer in Madanapalle, #Chittoor dt, forced to use his daughters for ploughing as he doesn't have money to rent bulls. He suffered huge losses last time due to #coronavirus pandemic. With no cash in hand, he begins Kharif season on a sombre note. #AndhraPradesh pic.twitter.com/p4Tqz0eD9I
— krishnamurthy (@krishna0302) July 25, 2020
गौरतलब है की लॉकडाउन के चलते करोड़ो प्रवासी मजदूर के चलते बेरोजगार हो गए और अपने घरकी और पैदल ही निकल पड़े ये देख सोनू सूद ने मानवीय अभिगम दिखाया और लाखो प्रवासी मजदूरो को स्पेशल बस मैं अपने घर तक पहुंचाया है
Actor @SonuSood came to the rescue of a farmer's family in Andhra Pradesh after a video of two girls plowing a field in Chittoor went viral
— Hindustan Times (@htTweets) July 27, 2020
Nageswara Rao was forced to take his daughters' help as he couldn't afford oxen. Moved by their plight, Sonu sent a tractor to the family pic.twitter.com/PUh7uMCZgq


Comments
Post a Comment